March 07, 2023


CG News : करंट की चपेट में आने से 2 भालुओं की मौत, जांच में जुटी विभाग की टीम


राजनांदगांव : CG News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में गंडई क्षेत्र में दो भालुओं की करंट की चपेट में आने से मौत गई है। भालुओं की  वन विभाग में हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।


वन विभाग के एसडीओ एमएल सिदार ने जानकारी दी कि बीते 27 फरवरी को लावातरा देवरचा के बीच जंगल से लगे मुख्य मार्ग पर स्थित एक खेत में अज्ञात लोगों द्वारा अपनी फसल सुरक्षा के लिए करंट की तार लगाया था। जिसकी चपेट में आने के बाद एक मादा भालू और उसके शावक की मौत हो गई। वन विभाग द्वारा डीएफओ पुष्पलता की उपस्थिति में कार्रवाई करते हुए तार को जब्त कर भालुओं का अंतिम संस्कार किया गया। वहीँ इस मामले में अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


बता दें कि, फसल सुरक्षा को लेकर किसान ने भले ही करंट की तार लगाया हो, पर उसमें किसी भी जीव की चपेट में आने के बाद मृत्यु तय रहता है, ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई  चाहिए।




 





Related Post

Advertisement

Trending News