April 16, 2024


CG Naxal Encounter: कांकेर में 25 लाख के इनामी नक्सल कमांडर शंकर राव समेत 29 नक्सली एनकाउंटर में ढेर, 3 जवान घायल


कांकेर। CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी नक्सलियों की बॉडी को भी रिकवर कर लिया गया है. हालांकि इस मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं, जिसमें एक इंस्पेक्टर को पैर में गोली लगी है.


नक्सलियों को इस मुठभेड़ में बड़ा नुकसान पहुंचा है. जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के 4 ऑटोमेटिक हथियार AK-47 और 2 LMG समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.


कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ यह इस साल की सबसे बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें 29 के मारे जाने की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है. जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली डीवीसी कमांडर शंकर राव, डीवीसी सदस्य ललिता और डीवीसी सदस्य माधवी के मारे की जाने की संभावना आईजी ने जताई है.


आईजी ने बताया कि यह मुठभेड़ कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा और कोरोनार के बीच हापाटोला इलाके में हुई है. 



Related Post

Advertisement

Trending News