April 28, 2024


CG Lok Sabha Elections 2024 : कोरबा के BJP लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस


मनेंद्रगढ़। CG Lok Sabha Elections 2024 : कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे को जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन ममामले में नोटिस जारी किया है।


अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी एम.सी.बी. द्वारा पत्र कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखकर अवगत कराया। बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के राम कथा का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम्, गोदरीपारा चिरमिरी में आयोजित किये जाने की अनुमति दी गई थी।


कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे एवं छ.ग. सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्सी लगाकर किया जा रहा है साथ ही इनकी फोटो फ्लेक्स को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंभों में लगाया गया जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।


जिस कारण उक्त कार्यक्रम को रद्द किये जाने की मांग की गई जिस संदर्भित दैनिक भास्कर ई-न्यूज में प्रसारित खबर एवं उड़नदस्ता व वीडियों निगरानी दल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की गई। वीडियोग्राफी में उक्त कार्यक्रम स्थल के बाहर श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भा.ज.पा. के गमछे पहनाकर राजनैतिक पार्टी का प्रचार प्रसार भी किया गया।


जिस में परिलक्षित होता है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनैतिक हित साधने का प्रयास किया गया है। लोकसभा क्षेत्र क्रमाक-04 कोरया-02 मनेन्द्रगढ़ क्षेत्रान्तर्गत , खडगवा, चिरमिरी के चौक-चौराहों में शासकीय परिसम्पत्तियों पर भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा श्री बागेश्वर धाम सरकार की फोटो के साथ पोस्टर धश्पा कर राजनैतिक प्रचार-प्रसार किया गया है। जो कि स्पष्टतः आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है।  


राजनैतिक प्रयोजनार्थ आयोजित कार्यक्रम मानते हुए, इस कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार में हुए व्यय को आपके राजनैतिक पार्टी के उपगत खर्च के व्यय लेखा में शामिल किया जावे तथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लघन माना जावें।




Related Post

Advertisement

Trending News