CG Elections 2025 : आरंग। सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को आरंग के दौरे पर रहे। देर शाम आरंग पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने नगरीय निकाय चुनाव में आरंग नगर पालिका से भाजपा के प्रत्याशी संदीप जैन के पक्ष में शहर में रोड शो किया। शहर के ओड़का से रोड शो की शुरुआत हुई, जो सभी वार्डो से गुजरते हुए कलई चौक में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान पूरे रास्ते सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, और भाजपा को निकाय चुनाव में जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने रोड शो के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बताते हुए, भाजपा प्रत्याशी को बहुमत देने की बात कही। ताकि शहर सरकार में भी भाजपा की सरकार बैठे और आरंग शहर एक विकसित शहर के रूप में सामने आए।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आरंग सहित छत्तीसगढ़ में लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। नगरीय निकाय चुनाव में हर जगह से बीजेपी जीत रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ गठन से लेकर अब तक आरंग शहर में भाजपा की नगर सरकार नहीं बनने को लेकर कहा कि, इस बार आरंग में भी बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भराए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म को लेकर कहा कि, जिस तरह से हमने महतारी वंदन की राशि महिलाओं को दी है, उसी तरह से हम आवास योजना दिलाने का भी वादा पूरा करेंगे।