June 08, 2023


CG Crime : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, युवक से 9 लाख से ज्यादा की लूट करने वाले चार लुटेरों को किया गिरफ्तार


राजनांदगांव : CG Crime : शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीते 24 जून को हुए एक लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा 9 लाख 60 हजार 6 सौ 86 रुपयों की लूट की गई थी।


बीते 24 मई को राजनांदगांव शहर के सागर ट्रेडर्स में काम करने वाले प्रार्थी निखिल भोजवानी ने चिखली पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल से व्यापार के रुपए लेकर खैरागढ़ क्षेत्र से राजनांदगांव आ रहा था। इस दौरान रास्ते में राजनांदगांव के समीप कांकेतरा में वह लघुशंका के लिए रुका था। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने उसके बैग में रखें 9 लाख 60 हजार 6 सौ 86 रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।


मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और अपनी अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने लगभग ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों की तलाश की, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में मिले हुलिऐ के आधार पर पुलिस ने राजनांदगांव शहर के शांति नगर निवासी आसिफ खान उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। इस दौरान उसने अपने तीन अन्य साथी राजनांदगांव शहर के शंकरपुर निवासी गणेश देवांगन, नेहरू नगर चांदनी चौक रायपुर निवासी नवाब खान और आश्रम चौक रायपुर निवासी शोएब सिद्दीकी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।


मामले का खुलासा करते हुए राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल ने बताया कि आसिफ खान ऑटो चालक है और उसने खैरागढ़ के एक होटल में प्रार्थी निखिल भोजवानी के पास रुपयों से भरा बैग देखा था। इसके बाद उसने लगभग एक सप्ताह तक निखिल पर नजर रखी। इस दौरान उसे मालूम हुआ कि वह हर बुधवार को अपने व्यापार के रुपयों की वसूली में गंडई, खैरागढ़ क्षेत्र आता है। तब उसने रुपयों की लूट करने की योजना अपने अन्य तीनों साथियों के साथ मिलकर बनाई और बीते 24 मई बुधवार को राजनांदगांव शहर के कांकेतरा के पास इस वारदात को अंजाम दिया।


पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने इस वारदात से मिले रुपयों का आपस में बटवारा भी कर लिया और आरोपियों ने इन रुपयों मे से लगभग 7 लाख रूपये खर्च कर दिए। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 3 लाख 2 हजार 30 रूपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नवाब खान और शोएब खान पूर्व में लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने इन आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।




Related Post

Advertisement

Trending News