June 19, 2024


CG Crime : दोस्त ने की दोस्त की हत्या, गला घोटकर उतारा मौत के घाट


दुर्ग। CG Crime: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां वैशाली नगर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी।आरोपी युवक रातभर अपने दोस्त के साथ उसके कमरे में था। सुबह आरोपी कमरे से निकला और जब कमरे की सफाई के लिए काम वाली बाई वहां गई तो युवक की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। उसके मुंह से खून निकल रहा था। शार्ट पोस्टमार्ट रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 


एएसपी सुखनंदन राठौर ने ने बताया कि वेदांत शर्मा (24) वैशाली नगर में अपनी दादी के साथ रहता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और मां जगदलपुर के डीएवी स्कूल में शिक्षिका है। सोमवार की रात को वेदांत का एक दोस्त उसके घर पर आया था। रात में वो उसके साथ ही उसके कमरे में रुका था। मंगलवार की सुबह वेदांत का दोस्त घर से निकलकर चला गया।

सुबह करीब नौ बजे कमरे की सफाई के लिए काम वाली बाई वहां गई तो वेदांत की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। उसके मुंह से खून निकल रहा था। उसने मृतक की दादी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली। 


पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।वहीं एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सूचना वैशाली नगर में एक घर में एक युवक की लाश मिली और प्रथम दृष्टि देखने से यह प्रतीत होता है कि युवक की हत्या की गई है। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया की गला घोटकर हत्या की गई है, युवक के सिर पर गहरी चोट लगा है, परिजनों से पता चला कि सुबह-सुबह उसका दोस्त उसके घर आया था, अगले सुबह उसका दोस्त घर से निकल गया, बहुत देर के बाद भी युवक बाहर नहीं निकला तो परिजन जाकर देखें तो फर्श पर गिरा था। युवक के दोस्त के बारे में पतासाजी कर रहे हैं। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Related Post

Advertisement

Trending News