May 23, 2024


CG Crime : घर में मिली वरिष्ठ पत्रकार पत्नी की लाश, इलाके में फैली सनसनी


कोरबा। CG Crime : जिले में एक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी फैली है, यह घटना सीएसईबी कॉलोनी में महिला के आवास पर हुई है। पुलिस मामले की जांच कार्रवाई में जुट गई है। 


जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार विश्वेश्वर शर्मा की पत्नी जानकी शर्मा CSEB कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 569 में अकेली रहती थी। सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने पुलिस में फोन कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, तो जानकी शर्मा मृत हालात में मिली।


सिविल लाईन पुलिस ने जानकी शर्मा (मृतिका) के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कार्रवाई में जुट गई है।



Related Post

Advertisement

Trending News