May 28, 2024


CG Crime : जंगल में मिली बजरंग दल के कार्यकर्ता और युवती की लाश, फैली सनसनी


बलरामपुर। CG Crime : जिले के डूमरखी जंगल में NH 343 मुख्य मार्ग से 300 मीटर की दूरी पर 24 वर्षीय बजरंगदल कार्यकर्ता और युवती की मिली जली लाश के मामले में आक्रोश और चक्काजाम के बाद पुलिस संदेहियों की धरपकड़ कर रही है।


प्रारम्भिक जांच और परिजनों व ग्रामीणों के बयान से यह बात सामने आई कि मृतक बजरंगदल कार्यकर्ता सुजीत सोनी ने गावो में तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रखा था। सम्भवतः इसी रंजिश वश तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने सुजीत और उसके दोस्त किरण काशी की हत्या कर उनकी लाश को डूमरखी जंगल में लाकर पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया। पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टिया हत्या लग रहा है इसके पीछे जिनका भी हाथ होगा जल्द से जल्द पुलिस उन तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। 


फोरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लाशों पर कई जगह जलने और चोट के निशान हैं । मौके से कपड़े के टुकड़े भी बरामद हुए हैं मामले की अलग अलग एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।



Related Post

Advertisement

Trending News