March 31, 2024


CG BREKING: नक्सलियों का उत्पात जारी, चार ट्रकों में लगाई आग, इलाके में दहशत का माहौल


नारायणपुर। CG BREKING: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में बीते रात नक्सलियों ने लौह अयस्क से भरी चार ट्रकों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके चारों ट्रक जलकर खाक हो गई… बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है…


जानकारी के मुताबिक घटना छोटेडोंगर इलाके थाना इलाक़े की है, जहां बीते रात नक्सलियों ने थाना से कुछ ही दूरी पर नारायणपुर,ओरछा मुख्य मार्ग में लौह अयस्क से भरी चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया, जिससे माइंस की चारों ट्रक जलकर खाक हो गई।


चारों ट्रक आमदई माइंस से लौह अयस्क लोड कर लौट रही थी,उसी दौरान नक्सलियों ने ट्रकों में आग लगा दी, बताया जा रहा है कि नक्सली शुरु से ही आमदई माइंस का विरोध कर रहे है।



Related Post

Advertisement

Trending News