February 03, 2024


CG Breaking : जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, 12 बोर बंदूक भी बरामद 


नारायणपुर। CG Breaking : नारायणपुर में पुलिस और नक्सली के बीच फिर से बड़ी मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। ओरछा क्षेत्रान्तर्गत गोमागाल के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, माओवादियों की नेलनार एरिया कमिटी सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, नेलनार  LOS कमाण्डर सोमडू, माड़ डिविजन सप्लाई इंचार्ज सपना, सन्नू एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा सर्चिंग पर निकले थे, तभी गोमागाल के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के शव के साथ ही मौके से 12 बोर बंदूक भी बरामद किए गए हैं।


मौके पर  DRG/Bastar Fighter द्वारा सर्चिंग की कार्यवाही जारी है। अज्ञात मारे गए नक्सलियों की शिनाख्तगी नहीं हो पाई है।



Related Post

Advertisement

Trending News