January 05, 2025


CG Breaking: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, नारायणपुर-दंतेवाड़ा मुठभेड़ में DRG जवान शहीद, 4 नक्सली ढेर

CG Breaking: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कॉन्स्टेबल सन्नू कारम भी शहीद हो गए हैं.


मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ के सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में गया था, तभी मुठभेड़ शुरू हुई.


चार नक्सलियों के शव बरामद

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गोलीबारी थमने के बाद घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है.






Related Post

Advertisement

Trending News