CG Big News : सुकमा। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने लगाए गये IED कों सुरक्षा बलो नें खोजकर नाकाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के समीप नक्सलियों नें IED विस्फोटक प्लांट किया था। CRPF व पुलिस की टीम द्वारा सडक की डीमाइनिंग करते हुए IED को बरामद कर मौके पर नष्ट किया। लगभग 10 किलो क्षमता का था IED। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था विस्फोटक।
सुरक्षा बलो की सतर्कता से बड़ा खतरा टल गया। सुरक्षा बलो द्वारा क्षेत्र में लगातार डीमाइनिंग व सर्चिंग जारी हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया लगातार इलाक़े में सर्चिंग जारी है।