January 01, 2025


CG Accident : नए साल के जश्न के बीच एक युवक की मौत, तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराकर पलटी

कोरबा। CG Accident : नव वर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर कार चलाना तीन युवकों को काफी महंगा पड़ गया। बीती रात करीब ढाई बजे मानिकपुर चौकी अंतर्गत कालीबाड़ी के पास कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंगे से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पलट गई। हादसे के दौरान कार सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।


जानकारी के अनुसार, मानिकपुर चौकी अंतर्गत काली बाड़ी के पास बीती रात एक चार पहिया वाहन अंनियंत्रित होकर मोड़ पर बिजली के खंबे से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था,कि कार हवा में गोते खाते हुए पलट गई। दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों में से एक की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बुधवार की सुबह जब लोगों को हादसे की जानकारी मिली तब मौके पर भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है,कि कार सवार चारों युवक शराब के नशे में मदहोश थे और अपने एक साथी को घर छोड़ने जा रहे थे। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण हादसा हो गया। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई है।


नए साल के पहले दिन ही जिस तरह से यह हादसा हुआ है उससे पूरा शहर स्तब्ध है। हादसे की जो तस्वीर सामने आई है उससे साफ साफ पता चलता है,कि कार की रफ्तार कितनी अधिक होगी। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।






Related Post

Advertisement

Trending News