May 28, 2024


CG BREAKING : 8 हजार की रिश्वत लेते सहायक राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार; ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। CG BREAKING : ACB की टीम ने गौरेला नगर पंचायत में सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी अरविंद गुप्ता ने शिकायतकर्ता रविशंकर गुप्ता को 8,000 रूपये लेकर बिलासपुर स्थित व्यापार विहार बुलाया. जैसे ही आरोपी ने पैसे हाथ में लिए ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा. 


दरअसल, बिलासपुर में बेलगहना निवासी रविशंकर गुप्ता गौरेला में अपने आवासीय जमीन पर मकान बनाना चाहते थे, जिसके लिए नगर पंचायत गौरेला से भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए उन्होंने गौरेला नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता से संपर्क किया. अनुज्ञा जारी करने के एवज में अरविंद गुप्ता ने 8,000 रूपये की मांग की, जिसके बाद रविशंकर गुप्ता उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी.


मामले में आरोपी सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.



Related Post

Advertisement

Trending News