May 18, 2024


CG Big News : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर


सुकमा। CG Big News : छत्तीसगढ़ के नक्सली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है।


 दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टेटराई- तोलनाई के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। मुठभेड़ स्थल और आस-पास एरिया की सर्चिंग जारी थी, तभी तड़के सुबह DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।


मुठभेड़ की पुष्टि SP किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने बताया कि तोलनाई और टेटराई के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है। 1 अज्ञात नक्सली का शव, 1 भरमार बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है।



Related Post

Advertisement

Trending News