December 15, 2022


CG Big News : एग्रीकल्चर में नकली दवा, CM बघेल ने शिकायत पर दिए जांच के निर्देश


महासमुन्द : CG Big News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने गांजा और अवैध शराब की शिकायत मिलने की बात बताते हुए पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एग्रीकल्चर में नकली दवा मिलने की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हॉस्पिटल को रेफर सेंटर न बनाएं, उन्होंने कहा स्वास्थ्य-किडनी की भी शिकायत आ रही है। मुख्यमंत्री ने दवाई की उपलब्धता की जानकारी भी ली। ग्राम चुरकी में पानी में फ्लोराइड की शिकायत के समाधान करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को टीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान जर्जर भवन की भी शिकायत मिली है, फंड रिलीज करने के निर्देश। 


अधिकारी जिम्मेदारी से ड्यूटी करे : CM 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की शिकायत नहीं आनी चाहिए। स्थानांतरित कर्मचारियों को रिलीव ना करने की शिकायत आयी है, इसे दूर करें। अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी अच्छी तरह और जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी नहीं होने की शिकायत मिली है, ऐसा न हो, नियमित खरीदी करें। गौठान में वर्मी कम्पोस्ट में मिट्टी मिलने की शिकायत है, इसे दूर करें। खाद में मिट्टी की शिकायत नहीं आनी चाहिए, गुणवत्ता से समझौता न करें। मुख्यमंत्री के पूछने पर ऑनलाइन रिपोर्ट में दैनिक खरीदी की जानकारी सीईओ ने दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरा न जले, लोगों को पैरा जलने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। उन्होंने पैरा दान अभियान की जानकारी भी ली.



Related Post

Advertisement

Trending News