June 24, 2024


CG Accident : अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी जबरदस्त ठोकर, एक की मौत, दो गंभीर


रायगढ़। CG Accident : एक बाइक में तीन युवक रायगढ़ से वापस लौटकर गांव जा रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो युवकों गंभीर चोट लगने से रायपुर रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।


जानकारी के अनुसार, पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पुसल्दा निवासी खेत्रो भोय पिता चूड़ामणि भोय उम्र 25 वर्ष अपने दो दोस्त सुशील व सोनू के साथ रविवार की शाम करीब चार बजे एक बाइक में सवार होकर किसी काम से रायगढ़ आ रहे थे। इस दौरान तीनों युवक अभी सुर्री चौक के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान पिछे से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मारकर निकल गया। ऐसे में तीनों युवक सडक़ में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया तब डायल 112 की मदद से तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही खेत्रो भोय को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुशील व सोनू को भी गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजनेां ने देर शाम अस्पताल पहुंचकर सुशील व सोनू को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लेकर रवाना हुए जहां उनका उपचार जारी है। इधर अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने खेत्रो भोय के परिजनों का बयान दर्ज कर मर्ग कायम करते हुए पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। 



Related Post

Advertisement

Trending News