January 09, 2024


CG Accident : स्कूल बस और माजदा में भिडंत, ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल


धमतरी। CG Accident : जिले में बड़ा हादसा हो गया है, जहां नगरी-सिहावा रोड में स्कूल बस और माजदा के बीच भिडंत में स्कूल बस में सवार बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे नगरी-सिहावा रोड पर नगरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार माजदा ने विद्याकुंज स्कूल के बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार बच्चे और चालक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है।



Related Post

Advertisement

Trending News