June 12, 2024


CG Accident : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई, तीन युवकों की दर्दनाक मौत


रायगढ़। CG Accident: बीती रात तीन युवक एक ही बाइक में सवार होकर लौट रहे थे, इस दौरान इनकी बाइक की गति काफी तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों युवकों को गंभीर चोट लगने से तीन घरों का चिराग एक साथ बुझ गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं बुधवार सुबह घटना की सूचना पर पुलिस ने तीनों शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए मामले को विवेचना में लिया है। 


जानकारी के अनुसार, डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमी निवासी टिकेंद्र कुमार राव पिता श्यामनंदन राव 25 वर्ष, कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम सहसपुरी निवासी उमेश चौहान पिता किरण चौहान 22 वर्ष और सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ीयारी निवासी संजय पटेल पिता सुधराम पटेल 22 वर्ष तीनों युवक महापल्ली स्थित इंण्ड सिनर्जी कंपनी ठेकेदार के अंडर कैंटीन में काम करते थे।  


मंगलवार शाम को इनका काम खत्म होने के बाद तीनों युवका उमेश चौहान के एचएफ डिलक्स बाइक में सवार होकर कनकतुरा गए थे, जहां पार्टी मनाकर रात में तीनों युवक वापस लौट रहे थे। इस दौरान युवकों की बाइक की रफ्तार अपेक्षाकृत अधिक होने के कारण चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के सकरबोगा के पास पहुंचे थे कि इनकी बाइक मोदी में अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड से टकरा गई, जिससे तीनों युवक बाइक सहित सड़क से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं यह मार्ग में रात में सुना होने के कारण किसी की इन पर नजर नहीं पड़ी, जिससे कुछ ही देर में तीनों युवकों की मौत हो गई। 


वहीं सुबह में जब आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों के शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए पता तलाश कर इनके परिजनेां को सूचना दिया, जिससे परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 


इस संबंध में मृतक उमेश चौहान के परिजनों ने बताया कि इण्ड सिनर्जी कंपनी के कैंटिन में काम लगने के बाद उमेश को नई एचएफ डिलक्स बाइक लोन पर दिलाए थे, ताकि आने-जाने में दिक्कत न हो, साथ ही उसने अपने वेतन से ही बाइक का किश्त पटा रहा था, ऐसे में अब इसकी मौत होने के बाद जहां घर का आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है तो वहीं अब बाइक का लोन का भी अतिरिक्त भार पड़ेगा।



Related Post

Advertisement

Trending News