January 27, 2024


CG ACCIDENT : तीन गाड़ियों में जोरदार भिडंत, सात लोगों की मौत


जगदलपुर। CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है तीन गाड़ियों में आपस में जोरदार भिड़ंत हुई है।


ओडिशा के बोरीगुमा इलाके में दिल दहलाने वाली दुर्घटना में सात लोगों की जान चली गई। एक तेज रफ्तार बेकाबू कार जगदलपुर से बीजापुर जा रही बाइक के साथ-साथ एक सवारी से भरी ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार और दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी अस्पताल में भर्ती चार और लोगों ने इलाज के समय प्राण निकल गए।


आपको बता दें कि आज तेज रफ्तार कार जो जगदलपुर से ओडिशा जा रही थी उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद कार यहीं नहीं रुकी वो एक सावरियों से भरी ऑटो से भी टकरा गई । जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और चार अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान दम निकल गया।


हादसे के समय ऑटो में 15 लोग सवार थे। जिस कार ने टक्कर मारी थी उसमें 5 लोग सवार थे, जो ड्राइवर समेत सुरक्षित भागने में कामयाब हो गए। कार में छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट लगी है, जिससे वहां की पुलिस कार मालिक की तलास कर रही है। मरने वाले लोग ओडिशा के अलग अलग क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। बस्तर पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है।



Related Post

Advertisement

Trending News