April 03, 2024


CG Accident Breaking : दो बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो की गई जान


बलरामपुर : CG Accident Breaking :  बलरामपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रुप घायल बताए जा रहे है। दो बाइक के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिडं़त होने से ये हादसा हुआ। 


जानकारी के मुताबिक, घटना बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र के भदारगांव की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुख्यमार्ग पर दो बाईक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 


वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल तीन अन्य लोगों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। वहीं इस हादसे की जानकारी के बाद मृतकों के परिवार में मातम व्याप्त है।



Related Post

Advertisement

Trending News