January 25, 2024


BREAKING: एक्शन मोड में सीएम : महिला लिपिक से जूते के फीते बंधवाने वाले SDM को हटाया


मध्य प्रदेश : BREAKING: एमपी में अधिकारियों का रौब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारी अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला राज्य के सिंगरौली जिले में चितरंगी तहसील के उप जिलाधिकारी (SDM) का सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक महिला लिपिक से अपने जूते के फीते बंधवा रहे हैं।


इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है – CM


मामले में एसडीएम की सफाई


एसडीएम असवन राम चिरावन ने कहा, इस मामले में मैंने अपने पद का कोई दुरुपयोग नहीं किया है। विस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान की बगदारी में सभा हुई थी, जिसमें मेरा पैर फिसल गया था। इससे मेरे दोनों पैरों में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते ठीक से चल नहीं सकता हूं। 22 जनवरी को राज्य मंत्री राधा सिंह का कार्यक्रम था। प्रोटोकाल के कारण मुझे वहां मौजूद रहना पड़ा। इस दौरान पूजन के समय जूते उतारे थे। पूजन के बाद जूते पहन भी लिए थे, लेकिन फीते बांधने के लिए झुक नहीं पा रहा था, तभी मातातुल्य महिला ने मेरी मदद की थी।


दरअसल, चितरंगी के उत्कृष्ट स्कूल में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह था। इसमें राज्य मंत्री राधा सिंह भी शामिल हुई थीं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद एसडीएम असवन राम बाहर निकलते ही लोहे का एंगल पकड़कर खड़े हो गए। इसके बाद एक महिला कर्मचारी ने उनके जूते के फीते बांधे।



Related Post

Advertisement

Trending News