January 12, 2023


Big News : महासमुंद में बनेगी फिल्म सिटी, संस्कृति मंत्री अमरजीत ने देखा स्थल, कहा – फिल्मों की शूटिंग से राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान


महासमुंद : Big News : राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनाने जा रही है. छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्निशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने महासमुंद विकासखंड के बिरबिरा में फिल्म सिटी के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है.


युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति 2021 तैयार की गई है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने निरीक्षण के दौरान कहा कि फिल्म सिटी के माध्यम से संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगा. फिल्म सिटी बनने से आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर मिलेगा. छत्तीसगढ़ में ऐसे अनेक मनोरम स्थान हैं, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर है.


फिल्म सिटी के लिए 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, फिल्म नीति के साथ ही राज्य सरकार की नीतियों से अब ऐसा वातावरण तैयार हुआ है, जिससे अन्य प्रदेशों के फिल्मकारों की रुचि भी छत्तीसगढ़ को लेकर बढ़ी है. आपको बता दें कि फिल्म सिटी के लिए राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है. संस्कृति मंत्री के साथ मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार गौरव द्विवेदी, राज्य पशु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ सरकार के उपाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे.



Related Post

Advertisement

Trending News