June 06, 2024


Big News : ख़त्म हुई चुनावी अचार संहिता, अब होंगे रुके काम, विकास कार्यों में आएगी तेजी


Big News : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता छह जून को खत्म हो गई। इसी के साथ अब विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। बीते 82 दिनों से विकास कार्यों की न तो समीक्षा हो पा रही थी और न ही नए कार्य शुरू हो पाए। सभी शासकीय प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। इसी के साथ हेल्पलाइन और जनसुनवाई भी शुरू हो जाएगी। विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।


चुनाव को लेकर लगाई गई धारा 144 भी खत्म हो जाएगी। सामाजिक कार्यक्रम, बैंड बाजा के लिए भी प्रशासन से अनुमति नहीं लेनी होगी। नए राशन कार्ड और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। अब लोकार्पण और शिलान्यास भी होंगे। चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के साथ नए स्तर से होने वाले विकास कार्यों पर पूरी तरह से रोक लग गई थी। यहां तक कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा तक नहीं हो पाई।अब तक न तो ग्राम पंचायतों में नया काम हो पा रहा था। न ब्लाॅक और न जिला पंचायत में नए कार्यों को स्वीकृति मिल पा रही थी। विभागों में विभागाध्यक्ष योजनाओं की समीक्षा शुरू करेंगे। लंबित कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। शासन और प्रशासन स्तर से होने वाली मानीटरिंग भी तेज होगी।


बोले अधिकारी

चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के साथ विकास कार्यों में तेजी आएगी। नियमित समीक्षा और जनसुनवाई भी चालू होगी।



Advertisement

Trending News