February 10, 2023


BBC Documentary : हिंदू सेना की BBC पर बैन की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज..


नई दिल्ली : BBC Documentary : सुप्रीम कोर्ट ने भारत में BBC Documentary पर हिंदू सेना की तरफ से दायर किए गए याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की और कहा कि ‘हमारा समय बर्बाद मत कीजिए’. याचिका में भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के कामकाज पर रोक लगाने और बीबीसी पर भारत में बैन लगाने की मांग की गई थी.


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा, याचिका में दखल देने की कोई वजह नहीं नज़र आती और यह सुनवाई योग्य नहीं है.’ शीर्ष न्यायालय ने कहा कि बीबीसी पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है, इस याचिका पर बहस कैसे की जा सकती है.


हिंदू सेना ने अपनी याचिका में कहा कि BBC द्वारा देश की एकता और अखंडता तोड़ने की साजिश की जांच एनआईए द्वारा करवाई जानी चाहिए. याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट पिंकी आंनंद ने कहा कि BBC देश की छवि खराब करना चाहता है… कभी निर्भया… कभी कश्मीर और अब गुजरात दंगे मुद्दे पर भी डाक्यूमेंट्री बनाकर देश की छवि खराब करने की कोशिश की है.







Related Post

Advertisement

Trending News