June 15, 2024


Arang News : लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत पर आज नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन निकालेंगे विजय आभार रैली, आरंग की जनता को कहेंगे थैंक्यू,देखिए रूट प्लान


रायपुर/आरंग। Arang News : रायपुर लोकसभा से रिकॉर्ड 5 लाख 75 हजार 285 के रेकॉर्ड मतों से जीतकर देश के टॉप टेन विजेताओं में शामिल भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज यानि 15 जून को रायपुर में विजय आभार रैली निकालेंगे। 


ये विजय आभार रैली 15 जून को शाम 04 बजे से  फोरलेन चौंक (तिगड्डा चौंक) से प्रारंभ होकर लक्ष्मी विहार कालोनी, सुमन कालोनी, श्री राम पेट्रोल पंप, कर्मा माता चौंक सतनाम भवन, रविदास नगर, ओम ट्रेडर्स, हरदेव लाल बाबा चौंक, बस स्टैण्ड होते हुए नेता जी चौक स्थित विधायक कार्यालय में समापन होगा। 


इसके बाद नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक गुरु खुशवंत साहेब जनसभा को संबोधित करेंगे। विजय आभार रैली को लेकर कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।




Related Post

Advertisement

Trending News