May 27, 2024


ARANG CRIME : आरंग में हैवानियत; लड़की को घर में अकेली पाकर किया रेप, फिर किसी को बताने पर दी मौत की धमकी, आरोपी गिरफ्तार


रायपुर/आरंग। ARANG CRIME : राजधानी रायपुर से लगे आरंग थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म कर जान से मार देने की धमकी देने वाले आरोपी को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दे पीड़िता की मां की मृत्यु हो चुकी है वह अपने पिता के साथ अकेले रहती है। पीड़ित युवती आरोपी के यहां घरेलू काम काम करती है, आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाकर रेप किया है।


आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के द्वारा पीड़िता को घटना को बताने पर मरने की धमकी देने के कारण पीड़िता 4 दिन बाद अपनी मौसी मां को घटना के बारे में बताई, जिसके बाद युवती की मौसी मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।


आरोपी और पीड़िता का घर अगल-बगल है, पीड़िता आरोपी के घर में घरेलू काम करती थी। आरोपी द्वारा घटना दिनांक को पीड़िता के घर जाकर बर्तन धोने की बात बोलकर पीड़िता के पिता को गुटखा लाने के लिए भेज दिया। इसी बात का फायदा उड़ाकर पीड़िता को अकेले पाकर उसके साथ जबरदस्ती डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया।


घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 376 ,506 आईसीएम एवम 4 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपी भोज राम साहू को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कृत करना स्वीकार किया।  फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


गिरफ्तार आरोपी -

भोज राम साहू पिता स्व. घासीराम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी अकोली कला थाना आरंग, जिला रायपुर



Related Post

Advertisement

Trending News