April 27, 2022


ग्वालियर महाराज बाड़े की तर्ज पर होगा दतिया में किला चौक का विकास : डॉ. मिश्रा

पुनर्घनत्वीकरण योजना में 69 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमि-पूजन


भोपाल। किला चौक (बग्गी खाना) का विकास ग्वालियर के महाराज बाड़े के तर्ज पर किया जाएगा। क्षेत्र के रिडेंसिफिकेशन के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 24 अप्रैल 2022 को दतिया में किला चौक (बग्गीखाना) में पुनर्घनत्वीकरण योजना में लगभग 69 करोड़ की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि दतिया के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. गृह निर्माण एवं अंधो-संरचना विकास मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने की। म.प्र. गृह निर्माण एवं अधो-संरचना विकास मंडल के आयुक्त भरत यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि किला चौक (बग्गी खाने) की रिडेंसिफिकेशन योजना में सौंदर्यीकरण के साथ ही क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। सब्जी मंडी मार्ग को हाईवे से जोड़ा जायेगा। दुकानदरों को व्यवस्थित रूप से दुकानें भी दी जायेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि योजना में सभी निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण कर लिये जायेंगे। 

किला चौक के सैदर्यीकरण से दतिया शहर का स्वरूप बदला नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक महत्व की सभी इमारतों और अन्य स्मृतियों को भव्य स्वरूप दिया जायेगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने जनता से आग्रह किया कि दतिया के सौन्दर्यीकरण एवं विकास में आगे आकर अपने सुझाव एवं सहयोग भी दें, जिससे दतिया को और अधिक आकर्षक एवं विकसित किया जा सके।



Advertisement

Trending News