October 12, 2022


Weather Update : इन राज्यों में 15 अक्टूबर तक होती रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने दी की चेतावनी

Weather Update: देश में कई हिस्सों में अभी बारिश का कहर लगातार जारी है। अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने आज भी महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 


बता दें कि भारी बारिश से यूपी के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। हालांकि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। NDRF, SDRF और PAC की टीमें लगातार मदद पहुंचा रही हैं। यूपी में भारी बारिश की वजह से 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है और बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।


Weather Update: अगले 4 दिन इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु और रायलसीमा में और अगले 2 दिनों के दौरान कर्नाटक में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने के आसार हैं। आज भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद से बारिशों का दौर थम सकता है। 


Weather Update: आज इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम संबंधी जानकारी देने वाली निजी वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में हल्की से मध्यम तक बारिश की संभावना है।