February 22, 2025


Train Cancelled : प्रयागराज के लिए जाने वाली 12 ट्रेने हुई कैंसिल

Train Cancelled : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने महाकुंभ स्नान करने वाले भक्तों को रेल विभाग ने बड़ा झटका दे लिया है। रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं,11 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।


प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों में भीड़ के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। रेलवे के इस फैसले से कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है।


भक्तों को महाकुंभ में स्नान करने के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। जिसकी वजह से रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है जिसके चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है पर इस निर्णय से कई भक्त अब कुंभ स्नान से वंचित रह जाएंगे।






Advertisement

Trending News