July 01, 2024


T20 World Cup 2024 : वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद रोहित-विराट और जडेजा ने T20I से लिया संन्यास


T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की गिनती उन कप्तानों में होगी जिसने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया। कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस रोहित शर्मा ने भारत को विश्व का सरताज बनाया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने शनिवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद विराट कोहली, और रविन्द्र जडेजा, रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 


भविष्य पर ध्यान

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। उनकी जगह लेने के लिए जो नाम सबसे आगे है और उनका कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है। ये हैं गौतम गंभीर। गौतम गंभीर नए खिलाड़ियों के साथ टीम बनाने पर जोर दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर ने बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी थीं जिनमें ये बात शामिल थी कि अगर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अगर विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी अच्छा खेल नहीं दिखाते हैं तो फिर इन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।


नए खिलाड़ियों को मौका देना

विराट, रोहित और जडेजा भी जानते हैं कि उनकी उम्र हो गई है और अब वह लगातार तीनों फॉर्मेट नहीं खेल सकते। बीसीसीआई का भी ध्यान इस पर होगा। हो सकता है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए भी इन तीनों ने एक फॉर्मेट छोड़ने का फैसला किया हो या बीसीसीआई ने साफ कर दिया हो कि इस कारण वह इन तीनों खिलाड़ियों को अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं देख रहा है। अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है। अभी इसमें दो साल का समय है। नए कोच के साथ इस वर्ल्ड कप के लिए नई टीम तैयार की जाएगी जिसमें ये तीनों नहीं होंगे।


साल 2022 में जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खेला था तो सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा ने तकरीबन 14 महीने तक टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला था। तब भी ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में नई टीम तैयार करना चाहती है। पांड्या ने कई टी20 सीरीजों में भारत की कप्तानी की। लेकिन इसी साल जनवरी में रोहित और विराट की टी20 टीम में वापसी हो गई और फिर यहां से ये दोनों वर्ल्ड कप टीम में आ गए। अब जब इन दोनों ने संन्यास का फैसला कर लिया है तो फिर ये तय है कि नए कप्तान के साथ नई टीम तैयार कर 2026 में खिताब बचाने की कोशिश की जाएगी।



Related Post

Advertisement

Trending News