August 24, 2024


Shikhar Dhawan retires : बड़ा झटका: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, देखें video


Shikhar Dhawan retires : भारतीय टीम के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

देखें वीडियो में क्या कहा

https://x.com/SDhawan25/status/1827164438673096764?t=9taBg9PRCCFP3z93r3APiw&s=19

शिखर धवन ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं अपने क्रिकेट के सफर का यह अध्याय अब समाप्त कर रहा हूं। मैं अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद! बता दें कि धवन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से खेला था।


आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं

शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करने के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हुआ हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरा हमेशा से एक ही लक्ष्य था कि भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी जिनके मार्गदर्शन में मैंने क्रिकेट को सीखा। फिर मेरी टीम जिसके साथ मैंने सालों खेला जहां मुझे मेरा एक परिवार मिला और आप लोगों का साथ और प्यार मिला। कहते हैं कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मैं जब अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मुझे इस बात का सुकून है कि मैं अपने देश के लिए काफी खेला। मैं इस मौके पर बीसीसीआई और डीडीसीए का धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।




Advertisement

Trending News