October 19, 2023


Ram temple construction : विदेश में रहने वाले लोग भी दे सकेंगे राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा, सरकार से मिली मंजूरी


नई दिल्ली। Ram temple construction : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विदेशी स्रोतों से चंदा प्राप्त करने की अनुमति दे दी है। यह पैसे दिल्ली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में न्यास के बैंक खाते में जमा कराया जा सकता है।


गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने एक पोस्ट में कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एफसीआरए (विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम) विभाग द्वारा विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम 2010 के तहत स्वैच्छिक योगदान प्राप्त करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।’ एक्स। अलग से जारी एक मीडिया बयान में उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एफसीआरए अनुभाग ने विदेशी स्रोतों से स्वैच्छिक योगदान स्वीकार करने के लिए ट्रस्ट ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ को पंजीकृत किया है।’


उन्होंने कहा, ‘विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001, स्थित मुख्य शाखा वाले खाते में ही स्वीकार होगा।’ राय ने मीडिया को अलग से जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशी स्रोतों से स्वैच्छिक अंशदान प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किया है।’




Related Post

Advertisement

Trending News