December 19, 2024


Rahul Gandhi : संसद परिसर में धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज

Rahul Gandhi : दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसदों को घायल करने के आरोप में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, बीजेपी नेताओं द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर यह एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें राहुल के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी गई है।


बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर लगी चोट 

बता दें बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रदर्शन कर रहे थे और इस वजह से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट आ गई। इतना ही नहीं बीजेपी के एक अन्य सांसद भी घायल हो गए। इसके लेकर घायल सांसद ने राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया। राहुल गांधी के धक्के के चलते सांसद मुकेश राजपूत भी आईसीयू में भर्ती हैं। बीजेपी के सांसद किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कुश्ती का मैदान नहीं है. किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया।


कांग्रेस और राहुल गांधी पर बरसी भाजपा

अस्पताल के दौरे के बाद चौहान ने संसद में झड़प के दौरान कथित कदाचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी की आलोचना की तथा इसे "संसदीय इतिहास का काला दिन" कहा। पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा, "मर्यादा तार-तार हो गई है। लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया।"