October 03, 2022


PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी 12वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम


PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 12 करोड़ से ज्यादा लोग लंबे समय से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार 24 अक्टूबर यानी दिवाली से पहले किसानों के खातों में 12वीं किस्त की रकम ट्रांसफर कर देगी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच ट्रांसफर की जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच ट्रांसफर की जाती है। तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। ऐसे साल में 6 हजार रुपये की मदद सरकार की तरफ से किसानों को दी जाती है।

आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं, इस तरह करें चेक 

  • आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • आपको ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा।
  • अपने आधार नंबर, बैंक खाते में से कोई एक विकल्प चुनें।
  • आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं।
  • इन दोनों में से किसी एक का नंबर दर्ज करें, आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना होगा
  • सभी लेनदेन का विवरण देखें।

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले को हो सकती है दिक्कत

जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी (e - kyc) नहीं कराई है। उन्हें 12वीं किस्त का लाभ लेने में दिक्कतें आ सकती हैं। गौरतलब है सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 तय की थी, जो बीत चुका है। नियमों के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अगर कोई लाभार्थी अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो उनके अगली किस्त के पैसे अटक सकते हैं।



Advertisement

Trending News