March 13, 2023


Oscars 2023 Live Updates : ऑस्कर में RRR के साथ ‘द एलिफेंट व्हीस्पर्स’ ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई


Oscars 2023 Live Updates: साल भर से फैंस जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे। वह आ गई है। ऑस्कर अवार्ड 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसमें भारत की ओर से RRR फिल्म का गाना नाटू-नाटू भी बेस्ट सॉन्ग केटेगरी में नॉमिनेटेड है। इस गाने को इसके पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।


ऑस्कर का यह 95वें वा एडिशन है। वहीं, इसमें पहली बार रेड कारपेट की जगह चमकीले सफेद रंग को चुना गया है। ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजिल्स में 13 तारीख के सुबह 5:30 बजे से भारत में लाइव देखा जाएगा। दीपिका पादुकोण को इस वर्ष बतौर प्रेजेंटर चुना गया है।




एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस जैसी फिल्में शामिल

इस बार के ऑस्कर अवार्ड 2023 में कई फिल्में नॉमिनेटेड थी। इनमें टॉप गन मेवरिक, अवतार द वे ऑफ वाटर, द फैबलमैन, वूमेन टॉकिंग, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्ट फ्रंट, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस जैसी फिल्में शामिल है। इसके चलते इस बार का ऑस्कर अवार्ड्स पहले के मुकाबले और भी दिलचस्प हो गया था।


PM ने दी बधाई

पीम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- असाधारण! नाटू-नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। mmkeeravaani boselyricist और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई।


जेम्स फ्रेंड को बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए मिला ऑस्कर अवॉर्ड

वहीं, जेम्स फ्रेंड को बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ में अपने बेहतरीन कार्य के लिए मिला है.




ह्यू क्वान को मिला सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटिगरी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के ह्यू क्वान को मिला है.






Related Post

Advertisement

Trending News