November 01, 2022


LPG Cylinder Price: आम आदमी को मिली बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

नई दिल्ली : LPG Cylinder Price: आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये कटौती देखने को मिली है। आपको बता दें कि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं।


आज 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।


LPG Cylinder : बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार छठवां महीना है, जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं।