March 27, 2024


Lok Sabha Elections 2024 : निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं


दुर्ग : Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बलों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों से विभिन्न स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य सम्पन्न करने के लिए लगाई गई है। 


जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार चुनाव कार्य में आदेशित अधिकारी/कर्मचारी के स्वास्थ्य में किसी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा हेतु राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान किया जायेगा। जिले में शासकीय अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए निःशुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर के चिकित्सालयों को चिन्हांकित किया गया है। जिसमें श्री बालाजी अस्पताल मोवा रायपुर, श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर और रामकृष्णा केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर शामिल है। इसी प्रकार राज्य के बाहर के चिन्हांकित चिकित्सालयों में केयर हॉस्पिटल हैदराबाद और अपोलो अस्पताल विशाखापट्टनम शामिल है। 


उक्त चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी/कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टॉफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध न होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा इन चिकित्सालयों में रिफर किये जायेंगे।



Related Post

Advertisement

Trending News