July 05, 2024


Jio New Recharge Plans : Jio के ये मोबाइल रिचार्ज नहीं हुए महंगे, पर वैलिडिटी पर चल गई ‘कैंची’, देखें लिस्‍ट


Jio New Recharge Plans : रिलायंस जियो (Jio) समेत एयरटेल (Airtel) ने 3 जुलाई से अपने कई प्रीपेड और पोस्‍टपेड मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर दिया है। जियो ने अपने सभी रिचार्ज प्‍लान्‍स लिस्‍ट कर दिए हैं। इनमें खास बात है कि कई प्रीपेड रिचार्ज अभी भी पुरानी कीमत में हैं। इनके प्राइस में बदलाव नहीं किया गया है। उदाहरण के लिए 149 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज अभी भी उसी कीमत में उपलब्‍ध है, लेकिन बहुत ज्‍यादा खुशी आपको नहीं होगी, क्‍योंकि कंपनी ने स्‍मार्टनेस दिखाते हुए वैलिडिटी पर कैंची चलाई है। आइए जानते हैं जियो के उन प्रीपेड प्‍लान के बारे में, जिनकी कीमत नहीं बदली है, पर उनके साथ मिलने वाले फायदे कम हो गए हैं। 

 

Rs 149 का प्रीपेड रिचार्ज 

149 रुपये के जियो के मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज के दाम नहीं बदले गए हैं। पहले इस रिचार्ज पर 20 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली के फायदे दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 14 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 

 

Rs 179 का प्रीपेड रिचार्ज 

179 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज भी उसी कीमत में मिल रहा है। पहले इस रिचार्ज पर 24 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 18 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 

 

Rs 199 का प्रीपेड रिचार्ज 

जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान की कीमत भी नहीं बढ़ी है। पहले इस रिचार्ज पर 23 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना डेढ़ जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 18 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 


Rs 209 का प्रीपेड रिचार्ज 

जियो के 209 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान के दाम भी नहीं बढ़ाए गए हैं। पहले इस रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 22 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 

 

Rs 239 का प्रीपेड रिचार्ज 

जियो का 239 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज भी महंगा नहीं हुआ है। पहले इस रिचार्ज पर 28 दिनों तक रोजाना डेढ़ जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 22 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 

 

Rs 666 का प्रीपेड रिचार्ज 

जियो का 666 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज भी उसी कीमत पर मिलता रहेगा। हालांकि पहले इस रिचार्ज पर 84 दिनों तक रोजाना डेढ़ जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 70 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 

 

Rs 719 का प्रीपेड रिचार्ज 

जियो का 719 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज भी महंगा नहीं हुआ है। हालांकि पहले इस रिचार्ज पर 84 दिनों तक रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 70 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 

 

Rs 749 का प्रीपेड रिचार्ज 

जियो का 749 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज भी उसी कीमत में मिलता रहेगा। हालांकि पहले इस रिचार्ज पर 90 दिनों तक रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 72 दिन कर दिया गया है। बाकी फायदे बरकरार रहेंगे। 


टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, ज‍ियो का 49 रुपये वाला डेटा ऐड ऑन पैक पुरानी कीमत और फायदों के साथ उपलब्‍ध है। 5जी मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड सिर्फ उन प्‍लान्‍स पर मिलेगी जो डेली 2 जीबी डेटा से ऊपर की सुविधा के साथ आते हैं। 





Advertisement

Trending News