September 09, 2022


Ind vs AFG : इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराया, विराट ने लगाया शतक


Asia Cup India : Ind vs AFG : एशिया कप में गुरुवार को भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान को 101 रन से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. सुपर 4 स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/2 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) (122*) और पंत (20*) आखिरी तक नाबाद रहे. विराट कोहली ने 53 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक जड़ा. ये उनका 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा. 


भारत की ओर से दिए गए 213 रन के टारगेट के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवर में ​8 विकेट गवांकर 111 रन ही बना सकी. भुवनेश्वर कुमार ने हजरतुल्लाह जज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत और अजमतुल्लाह ओमरजई को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए. जबकि अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.


अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. शानदार शुरुआत दिलाते हुए राहुल और विराट ने पावरप्ले में 52 रन बनाए थे. पूरी पारी में भारत के सिर्फ दो विकेट गिरे. केएल राहुल (KL Rahul) 62 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सूर्याकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) 6 रन ही बना सके. दोनों का विकेट फरीद अहमद ने लिया.





Related Post

Advertisement

Trending News