September 07, 2022


ICC T20 Ranking: Babar Azam से छिना नंबर वन का ताज, अब यह दिग्गज बना दुनिया का नंबर वन T20 बल्लेबाज


ICC T20 Ranking : PAK के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बाबर आजम (Babar Azam) को T20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में पछाड़ दिया है. अब रिजवान T20 के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, बाबर आजम अब दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम हैं. तो वहीं चौथे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) है.  


Asia Cup में रिजवान जबरदस्त फॉर्म में हैं, वहीं बाबर इस टूर्नामेंट में अबतक कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा नहीं किया है जिसके कारण ही बाबर को अपनी नंबर वन की कुर्सी को रिजवान के लिए छोड़ना पड़ा है. बाबर 1155 दिनों तक T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए थे. 


वर्तमान में रिजवान के पास 815 प्वाइंट्स हैं तो वहीं बाबर आजम के पास टी20 रैंकिंग में 794 प्वाइंट्स हैं. मार्क्रम ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. मार्क्रम के पास 792 प्वाइंट्स हैं. सूर्या 775 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. डेविड मलान पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. टॉप 10 बैटिंग रैंकिंग में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज शामिल है. 


नंबर 6 पर ऑस्ट्रेलिया के T20 कप्तान एरोन फिंच हैं तो वहीं 7 नंबर पर डेवोन कॉन्वे को जगह मिली है. श्रीलंका के पथुम निसानका नंबर 8 पर तो यूएई के मुहम्मद वसीम नंबर 9 पर अपनी जगह को ICC T20 रैंकिंग में बना पाने में सफल रहे हैं. नंबर 10 पर रीज़ा हेंड्रिक्स को जगह मिली है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 रैंकिंग में इस समय नंबर 14 पर मौजूद हैं. 



Related Post

Advertisement

Trending News