November 21, 2022


Hair Care : बालोें में डैंड्रफ से परेशान हैं, तो आज ही अपनाए ये नुस्खे


Hair Care : सर्दियों के इस मौसम में बालों का टूट कर गिरना या डैंड्रफ बहुत ही आम समस्या हो गई है। हम में से ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी अपने जीवन में इस समस्या का सामना जरूर किया है। इससे शर्मिंदगी तो होती ही है साथ ही बालों में खुजली और गंदगी भी बढ़ती हैं। इस डैंड्रफ (Dandruff) को दूर करने में कुछ हेयर केयर टिप्स और नुस्खे बेहद काम के साबित होते हैं। इनका इस्तेमाल भी महिलाएं और पुरुष दोनों ही बेहद आसानी से कर सकते हैं। 


नारियल तेल 

एक कटोरी में नारियल का तेल (Coconut Oil) लें और उसमें नींबू का रस मिला लें। सिर पर फैले डैंड्रफ और डैंड्रफ से होने वाली खुजली को दूर करने के लिए इस तेल को लगाएं और बालों पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। इस तेल से बालों की ग्रोथ भी प्रोमोट होने में मदद मिलती है।


नीम की पत्तियां

ताजा नीम की पत्तियों को लेकर पेस्ट बना लें। नीम के पत्ते (Neem Leaves) एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होते हैं जो डैंड्रफ को दूर करने में अच्छा असर दिखाते हैं। सिर पर नीम का पेस्ट लगाकर कुछ देर बाद धो लेने पर सिर से डैंड्रफ पूरी तरह दूर हो सकता है।


दही 

रूसी हटाने के सबसे कारगर तरीकों में से एक है दही (Curd) का इस्तेमाल। इसे बालों पर लगाने के लिए एक कटोरी में दही लें और हाथों से बालों के सिरे से जड़ों तक लगा ल। इसे सिर पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने पर ही प्रभाव दिखने लगता है। दही के असर को बढ़ाने के लिए आप इसमें काली मिर्च भी पीसकर मिला सकते हैं।


एलोवेरा 

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर एलोवेरा का इस्तेमाल बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए किया जा सकता है। एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर बालों पर लगाएं या फिर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें। 10 से 15 मिनट बाद हेयर वॉश करें। आप हफ्ते में 2 बाल एलोवेरा बालों पर लगा सकते हैं। जिससे डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी।



Related Post

Advertisement

Trending News