Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. सुबह दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस में इसका ऐलान किया.
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी. यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे. इस योजना के लिए कल (13 दिसंबर) से महिलाएं रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.
बता दें दिल्ली में करीब 67 लाख महिलाएं हैं, जिसमें से करीब 38 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी.
महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता?
महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.