पुणे। Crime News : महाराष्ट्र के पुणे के गंज पेठ के एक स्कूल में महिला शिक्षक ने अपने ही छात्र को हवस का शिकार बनाया है। इस मामले में पुलिस ने शिक्षिका पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है की छात्र 17 साल का नाबालिग है और महिला शिक्षिका ने स्कूल के परिसर में ही उसके साथ संबंध बनाएं।
स्कूल में ही बनाए संबंध
पीड़ित छात्र जब परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचा था, तभी उसके साथ महिला शिक्षिका ने अत्याचार किया। इस घटना के बाद एक बार फिर गुरु शिष्य परंपरा पर दाग लगा है। पीड़ित छात्र भवानी पेठ का रहनेवाला है और छात्र दसवीं क्लास में पढ़ रहा है। बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले वो प्रीलिम्स की परीक्षा के लिए स्कूल पहुंचा था। इस दौरान महिला शिक्षिका ने उसके साथ ये कृत्य किया।
महिला शिक्षक ने छात्र को फंसाया प्रेम जाल में
बताया जा रहा है कि. आरोपी महिला शिक्षिका धानोरी में रहती है और उसने नाबालिग को प्रेम के जाल में फंसाया। आरोपी महिला ने छात्र के साथ स्कूल परिसर में ही जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने महिला शिक्षिका के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया है।