March 30, 2023


Corona In India : देश में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में मिले इतने मरीज


Corona In India : देश में फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,016 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 (4,47,12,692) हो गई है। 


सक्रिय मरीजों की संख्या 13,509 


कोरोना के नए मामले के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,396 मरीज ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से 3, दिल्ली में 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 862 (5,30,862) हो गई। 


संक्रमण की दैनिक दर 2.73 फीसदी


वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने इस वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में 8 नाम और जोड़े हैं। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.71 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 13,509 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। 


कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीज?


इसके साथ ही अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक एंटी कोविड-19 वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। 





Related Post

Advertisement

Trending News