August 09, 2022


कॉमनवेल्थ गेम्स हुआ समाप्त, जानिए कैसा रहा भारत का प्रदर्शन


28 जुलाई से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स सोमवार को खत्म हो गए. भारत के लिहाज से यह गेम्स काफी खास रहें जहां कई खिलाड़ियों ने इतिहास रचा, कई ने रिकॉर्ड्स बनाए और पूरा देश लगातार उनका हौंसला बढ़ाता रहा. वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू के गोल्ड के साथ शुरू हुआ सफर हॉकी के सिल्वर मेडल पर जाकर खत्म हुआ

भारत 18वीं बार इन खेलों में हिस्सा ले रहा था. उसकी ओर से 104 पुरुष और 103 महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह खिलाड़ी 61 मेडल जीतने में कामयाब रहे. भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते. पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद वह चौथे स्थान पर रहा.

भारत को सबसे ज्यादा 12 मेडल रेसलिंग में हासिल हुए जिसमें छह गोल्ज, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए. देश पहली बार लॉन बॉल (एक गोल्ड, एक सिल्वर) में मेडल जीतने में कामयाब रहा. वहीं एथलेटिक्स और बैडमिंटन में उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

भारत को वेटलिफ्टिंग में 10, टेबल टेनिस में 7, वेटलिफ्टिंग में 10, बॉक्सिंग में सात, बैडमिंटन में 6, एथलेटकि्स में 8, लॉन बॉल में दो, पैरा लिफ्टिंग में एक, जूडो में तीन, हॉकी में दो, क्रिकेट में एक और स्क्वाश में दो मेडल जीते.

पिछले साल गोल्डकोस्ट में हुए खेलों में भारत ने 66 मेडल हासिल किए थे. इनमें 26 गोल्ड 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. तब भारत को 16 मेडल शूटिंग से मिले थे जो इस बार खेलों का हिस्सा नहीं था. ऐसे में भारत के लिहाज से इस बार का प्रदर्शन काफी खास है.





Related Post

Advertisement

Trending News