October 06, 2024


CG News : मां बम्लेश्वरी मंदिर में लाखों की भीड़ में मची भगदड़, एक महिला श्रद्धालु की मौत


CG News : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पडी़ है। आज चतुर्थी की सुबह लगभग 2 लाख की भीड़ आ जाने से छीरपानी कार्यालय के सामने अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान धमतरी जिले की एक महिला श्रद्धालु बेहोश हो गई जिसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर स्थिति को सम्हालने पहुंचे और अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई।


जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। जिससे भगदड़ की स्थिति बन रही है। रविवार सुबह छीरपानी कार्यालय के सामने भक्तों की भारी भीड़ जमा हो जाने से यहां गर्मी व उमस के चलते कुछ लोग बेहोश हो गए। वहीं एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बेहोश होकर गिर पडी़ थी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने माँ बम्लेश्वरी मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों से की अपील करते हुए कहा कि बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को दर्शन के लिए पहले जाने का अवसर दें। 


लाखों की संख्या में भक्तों के यहां पहुंचने की वजह से डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में भीड़ जमा है। जिसके चलते श्रद्धालु सीढी़ की बजाय पहाड़ और छतों के जरिए भी पहाड़ चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हादसा होने की संभावना भी बनी हुई है। प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त बल लगाकर व्यवस्था बनाई जा रही है।




Related Post

Advertisement

Trending News