June 11, 2024


CG News : धर्मगुरु व विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बलौदाबाजार हिंसक घटना को बताया साजिश, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा


रायपुर/बलौदाबाजार। CG News : बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना पर सतनामी समाज के प्रमुख आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि समाज की जो मांगे थी उसको लेकर गृह मंत्री ने आश्वासन दिया था जांच के आदेश भी दिया गया था। उसके बाद से समाज में शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा था लेकिन कल जब रैली के माध्यम से ऐसा हुआ तो ये साजिश कर के ऐसा किया है लग रहा है। कुछ आसामाजिक लोगों के द्वारा ऐसा किया गया है भीड़ को भड़काया गया।


फिर उस भीड़ के सहारे ऐसा किया। पहले भी सतनामी समाज के आस्था के साथ छेड़छाड़ हुई है लेकिन एक्शन नही लिया गया। लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, धर्म के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जा रहा है। एक्शन लिया जा रहा है। हमारे समाज को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है।


विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने समाज से अपील की – मैं समाज से अपील करना चाहता हूं ऐसे आसामाजिक लोगो की बातो में ना आए ,शांति बना कर रखे सविधान पर भरोसा रखे । विष्णुदेव सरकार पर भरोसा रखे।



Related Post

Advertisement

Trending News