CG News : जांजगीर चांपा जिले के ग्राम अमोरा में एक नाबालिक लड़के में घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही आत्महत्या की वजह अज्ञात है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।
मृतक विशाल पटेल के पिता ने बताया कि वह कल रात को घर के बाहर बैठ कर मोबाइल फोन चला रहा था। जिसे दो बार घर के अंदर बुलाया तब जाकर अन्दर आया। अपने कमरे में सोने चला गया, आज सुबह से मै तालाब नहाने चला गया। आया तो देखा कि बेटा फांसी से लटक चुका था,जिसे जिंदा होने को लेकर परिजनों से नीचे उतरा।
नवागढ़ पुलिस का कहना है कि मृतक नाबालिग लड़का 12वीं का छात्र था, अभी उसने पेपर दिया है। किस कारण से यह कदम उठाया है अभी जानकारी नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे जांच पड़ताल के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।