February 16, 2024


CG News : घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपती की दम घुटने से मौत

भिलाई। CG News : भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर के एक मकान में शुक्रवार सुबह पांच से छह बजे के बीच भीषण आग लग गई। आग से घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। घर के अंदर बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। बुजुर्ग दंपती की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। पति-पत्नी का नाम चेरियन वर्गीज (68) और जाली वर्गीज (65) बताया जा रहा है।


आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुजुर्गों को स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। मृतकों के दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा यशु चेरियन रायपुर में जॉब करता है। एक बेटा बेंगलुरू और बेटी नोएडा में रहती है।






Related Post

Advertisement

Trending News